Azamgarh news:सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत,अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़/अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर-कटका थाना क्षेत्र के सेमरा मोड़ के पास शनिवार रात हुए मार्ग हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। आजमगढ़ जिले के पचरी भगतपुर निवासी साहबदीन (40) शनिवार देर शाम पिता लालचंद्र (72) के साथ बाइक से कोइरी का पूरा डीह भियांव जा रहे थे। वहां लालचंद्र के भाई फूलचंद नेवासा पर रहते हैं। फूलचंद की पुत्री कुमारी का शनिवार को मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इसी के चलते पिता पुत्र आजमगढ़ से डीह भियांव के लिए निकले थे।
वे दोनो सेमरा मोड़ के निकट पहुंचे थे तभी एक अज्ञात ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनो बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक वहां से वाहन सहित फरार हो गया जबकि गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को सीएचसी रफीगंज ले जाया गया। चिकित्सकों ने वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से ही दोनों की मौत हुई है। एसओ अभय कुमार मौर्य ने बताया कि दो लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button