Azamgarh news:कोतवाली देवगांव पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी का बड़ा खुलासा किया
आजमगढ़ 9 अप्रैल पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत देवगांव पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी का बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी इंचार्ज लालगंज देवेंद्र नाथ शुक्ला 8 अप्रैल को सरुपहा मोड़ पर पर पर थे। इसी दौरान उप निरीक्षक विनय कुमार यादव हमराही कांस्टेबल आलोक यादव के साथ मिले। आपस में अपराध संबंधित बातचीत कर रहे थे। कि तभी मुखबिर की सूचना पर कटौली मोड़ पर वाहन चेकिंग करने लगे तभी वाहन चेकिंग के दौरान दो लोग मोटरसाइकिल से मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते हुए तभी कटौली मोड़ पर से जा रहे थे कि वाहन चेकिंग करते देख मोटरसाइकिल सवार 2 लोग भाग कर गिर गए।इसी दौरान हमराह सिपाहियों ने उनको पकड़ लिया। अभियुक्तों से एक तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस,9 मोबाइल,एक चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त आकाशविश्कर्मा पुत्र रामाश्रय विश्वकर्मा निवासी बरवा थाना मेहनाजपुर का और संतोष चौहान पुत्र श्री मदन चौहान थाना मेहनाजपुर का निवासी बताया गया है।पुलिस टीम की सफल प्रयास को क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे ने शाबाशी दिया है।