Azamgarh news:आग से पूरी तरह तबाह परिवार को अंबिका सेवा संस्थान ने प्रदान किया राहत सामग्री

आजमगढ़ जिले के मुहम्मदपुरआजमगढ़ जिले के मुहम्मद पुर विकासखंड अंतर्गत खराहटी गांव में 12 दिन पूर्व आग से अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई जिसमें कई पशुओं की मौत हो गई परिवार में कुल सदस्यों के ऊपर केवल तन ढकने के कपड़े के सिवा कोई भी सामान उनका नहीं बस सब कुछ उस आग की लपेट में जलकर राख होा परिवार खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकरपरिवार खुले आसमान के नीचे टेंट लगा कर रहा है गांव के लोगों ने कुछ सहयोग किया , इसी क्रम में 8 अप्रैल को संस्था के लोगों ने स्थलीय निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया और सहयोग देने की बात कही जिस पर अंबिका सेवा संस्थान टीम द्वारा आज मोहम्मदपुरर के खरहटी गाव मे आंग में से पूरी तरह तबाह पल्लू चौहान के परिवार के सभी , महिलाओं पुरुषों बच्चों के लिए कपड़े खाद्यान्न अनाज , दैनिक उपयोग की कई आवश्यक चीजें प्रदान की गई इस मौके पर संस्था के प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय बंटी शर्मा , , अतिश सेठअंशु पंडित पवन अस्थाना पंकज कुमार लकी श्रीवास्तव विशाल मिश्रा , प्रिंस कुमार कन्हैया अवधेश कमरू दर्जनभर से अधिक लोग मौजूद रहे, इस संदर्भ में संस्थान के प्रभारी प्रभारी, अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि, आग से तबाह परिवार कि हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा जिस क्रम में आज इसकी शुरुआत की गई टीम द्वारा लगातार पीड़ितों की मदद की जाती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button