मतदान करने के बाद बाहर आते प्रत्याशी अवंतिका मिश्रा
रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय
यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि 39 जिलों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 44 प्रत्याशी और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। दो फरवरी को मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में सुबह आठ बजे से होगी।
तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 3.93 लाख पुरुष एवं 2.39 लाख महिला मतदाता हैं। इसके लिए 826 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वहीं दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 35 हजार से अधिक पुरुष एवं 18 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।, सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वही आजमगढ़ जनपद के रहने वाले अवंतिका मिश्रा मतदान करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है इस बार गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड निर्वाचन इतिहास रचने जा रहा है,