आजमगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छ अभियान
Azamgarh।अतरौलिया मे भाजपा कार्यकर्ताओं(BJP workers)ने नगर में चलाया स्वच्छता अभियान, प्रत्येक वार्डों में की गई साफ सफाई। बता दें कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर आज बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के 11 वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाड़ू लेकर प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।इसी क्रम में बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के जलाशयों गोखरो पर साफ सफाई की जाएगी ।भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र निषाद राजू ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज पूरे भारत में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत साफ सफाई की जा रही है तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। श्याम बिहारी चौबे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर आज नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों में साफ सफाई की गई है जिससे नगर पंचायत वासियों को यह लगे कि भाजपा के लोगों द्वारा कुछ किया जा रहा है वही लोगों से भी स्वच्छता अभियान में अपील की गई स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने और अपने आसपास साफ सफाई रखें। आगामी दिनों में जलाशयों व पोखरो पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर रमेश सिंह रामू, मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ,दिनेश मद्धेशिया ,विवेक कुमार जायसवाल ,रामरतन मोदनवाल, रिंकू मोदनवाल ,धर्मेंद्र निषाद, राणा प्रताप सिंह ,जय प्रकाश पांडे आदि लोग मौजूद रहे,