Azamgarh news:मेंहनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने वाले अभियुक्त को जयनगर तिराहा से किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाने की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने वाले अभियुक्त को जयनगर तिराहा से किया गिरफ्तार,वादिनी लालती देवी पत्नी प्रभुनाथ ग्राम करौती थाना मेंहनगर जिला आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी अपने आबादी की जमीन मे अपना पक्का व सेहन आदि बनाकर गृहस्ती के सारे सामानों के साथ काफी दिनो से सपरिवार रह रही है उक्त आबादी, मकान व सहन पर अभियुक्त रामरुप पुत्र रामधारी द्वारा मा0 न्यायालय मे एक वाद दाखिल किया गया था जिसे मा0 न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। अभियुक्त द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को कल्पनाथ पुत्र रिबई ग्राम-गजोर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को चुपके से बैनामा कर दिया गया। उक्त षड्यन्त्र की जानकारी होने पर आवेदिका द्वारा मा0 न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें मा0 न्यायालय से अभियोग पंजीकृत करने का आदेश प्राप्त हुआ, जिसके अनुपालन मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामरूप पुत्र रामधारी निवासी करौती थाना मेहनगर को जयनगर तिराहा से समय करीब 10.55 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।