भीषण गर्मी के द्रष्टिगत परिषदीय विद्यालयों के समय मे हुआ परिवर्तन

रिपोर्ट:शिव लाल यादव

निजामाबाद/आजमगढ़ में परिषदीय विद्यालयों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज के अनुमति से भीषण गर्मी को दृष्टिगत समस्त परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा, सी0बी0एस0सी0ई, आई0सी0एस0ई , हिंदी माध्यम, अंग्रेजी माध्यम के कक्षा (1से लेकर 8) तक के सभी विद्यालयों के संचालन में परिवर्तन किया गया है।अब तक परिषदीय विद्यालय 8 बजे से 2 तक चलता था। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला अधिकारी महोदय के अनुमति तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का संचालन 17 अप्रैल से 19 मई तक प्रातः. 7-30 बजें से 12-30 बजे तक होगा

Related Articles

Back to top button