Azamgarh newsकानून व्यवस्था को लेकर बदलाव,एसपी ने बदल दिए कई थानेदार,देखें लिस्ट
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी अनुराग आर्य ने कई थानाध्यक्षों को कार्यक्षेत्र में अचानक उलट फेर कर दिया। थानाध्यक्ष गंभीरपुर अखिलेश पांडेय को पहाड़पुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया(शहर कोतवाली) है
वहीं विजय प्रकाश मौर्या को गंभीरपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है,इसी तरह निरीक्षक अपराध अतरौलिया प्रमेंद्रकुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया,निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय,थाना प्रभारी मेहनाजपुर सुनील कुमार दुबे को थानाध्यक्ष कंधरापुर, प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर दिलीप कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद यादव को प्रभारी सीटीसी/मीडिया सेल से थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर, उप निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य को पीआरओ पुलिस ऑफिस से थानाध्यक्ष गंभीरपुर,थानाध्यक्ष गंभीरपुर अखिलेश पांडेय को चौकी प्रभारी पहाड़पुर थाना कोतवाली और उपनिरीक्षक रुपेश सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना सिधारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।