Azamgarh news:अदानी समूह के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा,एलआईसी ऑफिस के सामने कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन
अदानी ग्रुप में एलआईसी और एसबीआई के निवेश के विरोध में आजमगढ़ कांग्रेसियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर हल्ला बोल दिया।इस धरने में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। जनपद में प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान रमेश राजभर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एलआईसी कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार और अदानी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अड़ानी समूह को गलत तरीके से फायदे दिए जा रहे है। इस दौरान एलआईसी व एसबीआई जैसी संस्थाओं को बचाने का भी कार्यकर्ताओं ने मुद्दा उठाया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से तेज बहादुर यादव, संतोष कटाई ,मुन्नू यादव, जावेद मंडे, पुनवासी प्रजापति, मोहम्मद आमिर, राम गणेश प्रजापति, मुन्नू मौर्य, शाहिद खान ,फारुख अंसारी, शीला भारती, सुषमा भारती ,जितेंद्र कुमार, जगदंबिका चतुर्वेदी ,संदीप कपूर ,गोविंद शर्मा, आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे