Azamgarh news:तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर,दो की मौके पर ही मौत
आजमगढ़ में बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दीया।जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी ।पुलिस ने बताया कि सरामीर थाना क्षेत्र के खरेवा निवासी पिंटू पुत्र घुरहू उम्र लगभग 28 वर्ष व राजेश पुत्र झिनक उम्र लगभग 35 वर्ष अपनी बाइक से सरायमीर की तरफ से फरिहा की ओर जा रहे थे l रात करीब आठ बजे असीलपुर पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे बोलीरो यू पी 50 एक्स 8798 वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जोरदार टक्कर होने की वजह से बाइक सवार मौके पर गिरकर तड़पने लगे शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मौके की स्थिति यह थी कि बाइक सवार दोनों लोगों के शरीर के कई अंग फैक्चर होने के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई थी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फरिहा पुलिस को दी जानकारी होते ही मौके पर फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह ने पहुंचकर दोनो लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों लोगो को मृत घोषित कर दिया।