Azamgarh news:दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर,एक की मौत

रिपोर्ट: आफताब आलम

आजमगढ़जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी धनछुला गांव निवासी कृष्णा जी चौखट उद्योग संचालक की बाइक की आमने-सामने टक्कर में रविवार को मौत हो गई। इसकी जानकारी घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया,पुलिस ने हादसे की जानकारी लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया,जमीन हरखोरी गांव निवासी कृष्णा नंद सिंह (55) रविवार को बाइक से जीयनपुर बाजार गए थे। जीयनपुर बाजार से घर लौटते समय जमीन हरखोरी नई बस्ती के पास आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर उनकी बाइक की दूसरी बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गए। लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।कृष्णानंद सिंह ने जमीन हरखोरी गांव के पास सड़क के किनारे कृष्णा जी चौखट उद्योग खोला था। जहां पर सीमेंट का चौखट, बाजू बनाने का कार्य किया जाता है। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button