Azamgarh news:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गई जान
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिरपट्टी गांव निवासी अभिषेक (23) रविवार को अपनी मौसी के घर गया हुआ था। रात साढ़े आठ बजे के लगभग वह वापस घर लौट रहा था। अभी वह भटौली गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में अभिषेक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन एंबुलेंस से घायल को इलाज के लिए सीएचसी रानीपुर कोयलसा भेजा।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी रात में ही पीएचसी रानीपुर पहुंच गए थे और शव को लेकर घर चले आए थे। सोमवार सुबह परिजन शव लेकर अहरौला थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।