आजमगढ़:सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का हुआ आगाज

Azamgarh: Cyber ​​crime awareness campaign was launched at Sarvodaya Public School premises

आजमगढ़ से रोशन लाल की रिपोर्ट

आजमगढ़

12 जुलाई को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में, जनपद सहायक पुलिस अधिक्षक / क्षेत्राधिकारी क्राइम शुभम अग्रवाल (आई०पी०एस०) की अध्यक्षता में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आगाज हुआ।
इस मौके पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि शुभम अग्रवाल (आई०पी०एस०) को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। तत् पश्चात् विधान तिवारी ने मुख्य अतिथि को फुलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।
इसके बाद साइबर क्राइम से जुड़ी अधिकाधिक जानकारी जैसे ऑनलाइन मनी फ्रॉड, जालसाजी, हैकिंग इत्यादि अनेक प्रकार के क्राइम के विषय में और उनसे बचाव से सम्बन्धित जानकारी आई०पी०एस० महोदय और उनके सहयोगियों ने छात्र-छात्रओं को कार्यक्रम के मध्य दीं। विद्यार्थियों ने सहायक पुलिस अधिक्षक से भी साइबर क्राइम से जुड़े अनेक विषयों पर प्रश्न भी पुछे जिनका अधिक्षक महोदय ने उत्तर दिया और समझाया।
विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को साइबर क्राइम से सचेत रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य विधान तिवारी के आभार ज्ञापन एवं आर्शीवचनों से हुआ।

Related Articles

Back to top button