आज “एक पेड़ मां के नाम” लगाने हेतु जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील

पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ "वृक्षारोपण जन अभियान 2024" हेतु आज मा.जनपद प्रभारी मंत्री व सचिव,समाज कल्याण की उपस्थिति व देखरेख में लगाए जाएंगे 1315173 पौधे

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने का एक अभिनव आवाहन किया है। मा.मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव व पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु “वृक्षारोपण जन अभियान-2024” पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ, चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक ही दिन 20 जुलाई को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 36.50 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे। मा.मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के साथ 20 जुलाई को एक पेड़ अवश्य लगाएं।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ के सापेक्ष जनपद भदोही में 1315173 पौधे जनपदवासियो द्वारा रोपित किए जाएंगे। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि भदोही में पवित्र वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत 20 जुलाई को 1315173 वृक्षरोपण कर एक नया इतिहास बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। कालीन नगरी को हरा भरा बनाए रखने के लिए पौधरोपण अवश्य करें। जनपद में कार्यरत नेहरू युवा केंद्र, लायंस क्लब, साइकिल क्लब ,ग्रीन आर्मी, रेड क्रॉस सोसाइटी अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से वृक्षारोपण जन अभियान 2024 में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने की जिलाधिकारी ने अपील की।

 

मा. प्रधानमंत्री व मा.मुख्यमंत्री जी के विजन व संकल्प को जनपद में साकार करने के लिए शासन द्वारा नामित मा. जनपद प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उत्तर प्रदेश शासन दानिश आजाद अंसारी एवं सचिव, समाज कल्याण आईएएस समीर वर्मा एवं सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष,विधायक गण, नगरीय निकाय अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख ,अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति व देखरेख में विकासखंड भदोही के ग्राम पंचायत मल्लूपुर में “मातृ वन” में बृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

वृक्षारोपण जन अभियान 2024 का नोडल विभाग वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 36.50 करोड़ वृक्षारोपण के सापेक्ष जनपद में 1315173 पौधा जनपदवासियों द्वारा रोपित किया जाएगा। इसी क्रम में विभिन्न प्रकार के वनों की स्थापना जैसे -वेटलैंड संरक्षक वन ,आयुष वन ,बाल वन, मातृ वन, युवा वन, नंदनवन ,शक्ति वन ,खाद्य वन ,अमृत वन, भाई बहन/ रक्षाबंधन वन आदि की स्थापना की जाएगी। हरितिमा एप के माध्यम से अन्य विभागों द्वारा पौधों का जियो टैगिंग का कार्य किया जाएगा। वृक्षारोपण जन अभियान 2024 में प्रतिभाग कर रहे समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण के दौरान ली गई फोटोग्राफ /वीडियो “मेरी लाइफ” पोर्टल पर संबंधित विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन कर अपलोड किया जाएगा। जामुन, आम ,अमरूद ,पीपल, पाकड़ ,बरगद ,आंवला, नीम, शीशम, अर्जुन ,सेमल, कांजी आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए जाएंगे।

बृहद वृक्षारोपण जन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि वन विभाग सहित कुल 26 विभागों द्वारा व जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके सफल क्रियान्वन व अवलोकन हेतु सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद के 546 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को पर्याप्त मात्रा में पौधा रोपित करने हेतु दिया गया है ।आम जनमानस ,ग्रामवासी प्रधान से संपर्क कर पौधा लेकर रोपित करें।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) /प्रभारी नगरीय निकाय कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि जनपद के सातों नगरीय निकायों में आधिशाषी अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में पौधा रोपित करने हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। नगरनिकाय वासी अधिशासी अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर पौधों लेकर रोपित करें।

एक बार फिर से जनपद भदोही एक नए इतिहास की रचना के लिए आगे बढ़ेगा। 20 जुलाई की तिथि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण तिथि है। इस वर्ष की गर्मी ,हीट वेव को लंबे समय तक कोई भूल नहीं पाएगा ।भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए 20 जुलाई का अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है ।हमारी धरती माता कंक्रीट के जंगलों से सुरक्षित नहीं रहेंगी, हमें उन्हें उनका मूल स्वरूप देना होगा।

Related Articles

Back to top button