आजमगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन आई टी आई का मैदान हर्रा की चुंगी में 23 जुलाई को होगा

Employment fair will be organized in Azamgarh on 23rd July at ITI ground Harra ki Chungi

आजमगढ़:सगड़ी से राकेश श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट

सगड़ी आजमगढ़
सहायक निदेशक (सेवा0) श्री राममूर्ति ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 23 जुलाई 2024 को राजकीय आई0टी0आई0 हर्राकीचुंगी आजमगढ़ में किया जा रहा है। जिसमे निमसन हर्बल इण्डिया प्रा0लि0, क्यूस कार्प लि0, एन0एस0डी0सी0 वाराणसी, टी0डी0एस0 प्लेसमेंट एण्ड सर्विसेज प्रा0लि0 व स्टार ग्रुप आॅफ मैनपावर सर्विसेज प्रा0लि0 प्रतिभाग कर रही है। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जाॅब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) रोजगार हेतु सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेंलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करे) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई0डी0 का प्रयोग कर आन-लाईन आवेदन करते हुये रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।

Related Articles

Back to top button