डा0 मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग (हाइवे) का किया गया निरीक्षण

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के किये गए हैं व्यापक प्रबन्ध

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही! श्रावण मास कावड़ यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सम्पूर्ण जनपदीय राजमार्ग क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। आज दिनांक-21.07.2024 को डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की चेकिंग करते हुए उन्हें सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन एवं ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कांवरियों के लिए आरक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी लेन पर किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतयाः प्रतिबंध लगाया जाय। वाहनों को रोके जाने के दौरान किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने निर्देश दिये गए। समस्त जोनल/सेक्टर प्रभारियों व संबंधित सेक्टर के चेकिंग अधिकारियों को ड्यूटियों की पॉइंटवार चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ढाबों और शिविरों में कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बेहतरीन व्यवस्था प्रदान करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button