आजमगढ़:पंडित रामसेवक स्मारक हाई स्कूल महुआ मुरारपुर में चला पौध रोपण जागरुकता रैली का अभियान

Azamgarh: Pandit Ramsevak Smarak High School Mahua Murarpur held a tree planting awareness rally

आजमगढ़ से रोशन लाल की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिला के सठियांव ब्लॉक के महुंवा मुरार स्थित पंडित राम सेवक स्मारक हाईस्कूल के प्रांगण में वृच्छा रोपण जागरूकता रैली अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चो को संबोधन मे डॉ राणा प्रताप सिंह ने कहा कि पीपल जैसे पेड़ के गुणों को हम सभी ने भली भाती समझा है यह अवसर को hum सभी मिलकर त्योहार की तरह अपने बच्चो की तरह palan करना तथा अपनो की याद मे हर वर्ष एक पौधा लगाना तथा पालन करना चाहिए।मुन्ना सिंह पूर्व प्रधान तथा राणा सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रैली रवाना की।यह रैली सिक्स लेन से सठियाव चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए महुआ मोड़ पर समाप्त किया गया।इस अवसर पर लोगो विद्यालय की इस पहल की सरहना की।इस अभिया जागरूकता अभियान का मूल उद्देश्य लोगो को प्रकृति के बारे मे जागरूक करना तथा ज्यादा से ज्यादा घर घर जा कर पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना और करना का संभव प्रयास करना है।इस अवसर पर अमृतं|श सिंह, अनिल, आकाश हरिराम कौशल सपना राहुल पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button