तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक की हुई मौत।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कपरवार में रुद्रपुर का कपरवार मार्ग पर दिन में लगभग9,30 के आसपास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया ठोकर लगते ही मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल से दूर जा गिरा पिकअप में उसे रौदते हुए भाग निकला घटना की जानकारी होती है आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। घायल युवक को आनंन फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही युवक को मृतक घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि युवक कृष्णकांत यादव 28 राम नक्षत्र यादव ग्राम केवटलिया थाना मदनपुर निवासी, किसी कार्य बस का परिवार आए हुए थे और वापस अपने गांव जा रहे थे इसी बीच पिकअप में ठोकर मारी जिससे युवक के सर और सीने में गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौके पर मौत हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक और पिकअप अपने कब्जे में ले लिया प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।