औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण
नार्कोटिक दवाओं को डाक्टर के पर्चे पर ही बेचे दुकानदारःकुमार सौमित्र निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही 06 दवाओं को लिया नमूना, भेजा लैब
रिपोर्ट अशरफ संजरी
ज्ञानपुर,भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देशानुसार प्राप्त शिकायतों के क्रम में जनपद-भदोही में नार्काेटिक दवाओं, नकली/अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री/भण्डारण की रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने भदोही नगर स्थित औषधि प्रतिष्ठान न्यू राजहंस नर्सिंग होम, मदर केयर नर्सिंग होम, मौर्या फार्मेसी स्टोर, पूरे घनश्याम, चौरी रोड आदि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संदिग्ध प्रतीत हो रही 06 औषधियों के नमूने संग्रहित कर जॉच हेतु लैब भेजा। लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात यदि दवाएं मानक पर खरी नहीं उतरती है, तो औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्हांेने बताया कि निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये औषधि प्रतिष्ठान पार्वती हास्पिटल एवं जीवन रक्षा हास्पिटल का पुनः टीम बनाकर निरीक्षण किया जायेगा। कुमार सौमित्र ने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया गया कि डाक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नार्काेटिक दवाओं को बेचे, यदि कोई भी दुकानदार बिना डाक्टर के पर्चे के नार्काेटिक दवा बेचते हुए पाया जाता अथवा निर्धारित संख्या से अधिक नार्काेटिक दवाओं का भण्डारण करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्हांेने समस्त थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दवा सिर्फ लाईसेंस धारक को ही विक्रय करें तथा औषधि प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगवायें। इस दौरान छापे की सूचना मिलने पर जहां मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकंप की स्थिति बनी रही। वहीं कुछ प्रतिष्ठानों के मालिको द्वारा दुकाने बन्द कर दी गयी।