तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो एवं न्यायालयों का किया गया औचक निरीक्षण।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी एवं तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो एवं न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदाता पंजीकरण केन्द्र, आपदा कार्यालय, रजिस्ट्रार कानूनगों कार्यालय, अभिलेखागार एवं माल बाबू के पटल पर पत्रावलियों का रख-रखाव तथा विभिन्न कार्यों के निस्तारण स्थिति की समीक्षा की गयी। इस दौरान माल बाबू के पटल से सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव अस्त-व्यस्त पाया गया, जिसके सम्बन्ध में माल बाबू को चेतावनी देते हुये भविष्य में कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में नजारत अनुभाग का निरीक्षण एवं तहसील परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने हेतु नायब नाजिर को निर्देशित किया गया। सभी पटलों के पटल सहायक उपस्थित थे, किसी भी पटल पर प्राईवेट मुंशीयो के द्वारा कार्य किये जाने का प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। इस सम्बन्ध में सभी पटल सहायक को निर्देशित किया गया कि किसी भी पटल पर प्राईवेट मुंशीयो के द्वारा कार्य न लिया जाये, अन्यथा के स्थिति में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित कर दी जायेगी। इस सम्बन्ध में सभी पटल सहायक एवं कर्मचारियों की एक बैठक करके कार्यों में सुधार लाने एवं समस्त शासकीय कार्यों का समय से निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया।