मुंबई:तीन अगस्त को मुलुंड में किया गया है मुफ्त मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

रिपोर्ट: रोशन लाल

मुंबई- श्री मुलुंड गुजराती समाज एवम लायंस क्लब आफ मुलुंड के सहयोग से मुफ्त मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का
आयोजन शनिवार दिनांक 3.8.2024 को प्रातःकाल 9 बजे से दोपहर 2बजे तक लायंस क्लब आफ मुलुंड सभागृह,वी.पी.रोड,मुलुंड प.पर किया गया है।इस कैंप में जरूरतमंद लोगों के नेत्र जांच कर चश्मा प्रदान किया जायेगा।कान में कम सुनाई देने की जांच,ब्लड शुगर,क्रियेटिनीन,ब्लड प्रेशर की फ्री जांच की जायेगी। मोतियाबिन्द की जांच कर जरूरतमंद लोगों की मुफ्त आपरेशन की व्यवस्था की जायेगी।
जरूरतमंद लोग अपना नाम अध्यक्ष
एस.के.पटेल 9324166087,रमेश कोटक 922321८231 के पास दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button