आजमगढ़:योगेश्वर कृष्ण और राधा को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने किया विदा
Azamgarh: Devotees bid farewell to Yogeshwar Krishna and Radha with moist eyes
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:फूलपुर क्षेत्र के मुहचुरा गांव में सोमवार को जंमाष्टमी का पर्व पांडाल में स्थापित भगवान कृष्ण, राधा और गणेश की मूर्ति की पूजा पाठ के बाद आराध्य भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद शनिवार छठें दिन विशाल भंडारे के बाद देर सांय श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते रंग गुलाल अबीर उड़ाते हुए मूर्तियों को वाहन पर लादकर श्री कृष्ण के जयकारे के साथ शारदा सहायक खंड 32नहर में नम आंखों से भगवान कृष्ण, राधा तथा गणेश जी की मूर्तियों को विसर्जित कर विदाई दी इस अवसर पर राम सरोज चौहान, जय सिंह, सदाशिव, अखिलेश चौहान,श्रीतम, प्रीतम, सत्यम, अखिलेश प्रजापति, अजय,विवेक, विमलेश, प्रवीण,दिब्यांशू,मगन, प्रशांत, शिवानंद, रामानंद लकी,अमन,किशन,सूरज, अच्छेलाल, हरेंद्र, योगेन्द्र सोनू मनीष प्रजापति आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।