Azamgarh:चौथे दिन बहाल हुई अहरौला की बिजली व्यवस्था

Ahraula's electricity system was restored on the fourth day

 

अहरौला  आजमगढ़

अहरौला में -5 एमबीए की जगह 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य में तीन दिन लगातार क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बे पटरी हो गई थी इतनी भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को रुला दिया रात और दिन मिलाकर 2 से 3 घंटे बिजली मिल पा रही थी इनवर्टर से लेकर मोबाइल तक पानी से लेकर व्यापार तक सभी व्यवस्थाएं ठप पड़ गई थी 3 दिन से ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग चार्जिंग और चेकिंग के कार्य में क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब गया था लेकिन आज इसका अंत हो गया और लोगों ने राहत की सांस तब ली जब रविवार की दोपहर 12:00 बजे एसडीओ महेश कुमार गुप्ता जेइ सोभनाथ गौतम सुनील राय के द्वारा नए ट्रांसफार्मर को नारियल फोड़ कर और पूजन पाठ कर बाबा विश्वकर्मा जी का नाम लेकर क्षेत्र में बिजली सप्लाई चालू की गई चार दिन बाद लोगों के घरों में बिजली की रोशनी पहुंचते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा चक्की चलाने वाले वेल्डिंग करने वाले इलेक्ट्रॉनिक दुकान मोबाइल दुकान अन्य प्रतिष्ठान अपने-अपने कामों में लग गए सबसे बड़ी समस्या थी मोबाइल चार्जिंग और पानी की जो बिजली मिलते ही पूरी हो गई बिजली कर्मियों की अतः प्रयास के बाद और क्षेत्र की जनता के आंदोलन और प्रयासों ने अहरौला पावर हाउस को वर्षों बाद क्षमता वृद्धि के साथ उच्च कृत कर दिया अब लगातार ओवरलोडिंग के चलते बिजली कटौती नहीं होगी निर्वाध रूप से उपभोक्ताओं को बिजली मिलती रहेगी इस मौके पर अवर अभियंता सोमनाथ गौतम ने बताया जनता का भी सहयोग मिला अधिकारी और सरकार का सहयोग मिला इसीलिए आज यह कार्य सफल हुआ उपभोक्ता समय से बिजली बिल का भुगतान करें और बिजली चोरी से बचें अभी क्षेत्र में छोटे-छोटे ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि होना है और क्षेत्र के फुलवरिया में नए सबस्टेशन की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है जमीन की उपलब्धता होते ही नई पावर हाउस की व्यवस्था कर दी जाएगी इस मौके पर गुड्डू यादव राजेश यादव सुभाष संतलाल अंकुर दीनानाथ मुकेश कुमार रणधीर सिंह अजय पाल आदि लोग रहे

Related Articles

Back to top button