जाति जनगणना पर कांग्रेस के समर्थन से आरएसएस चिंतित: गुरजीत सिंह सप्पल

RSS alarmed by support for Congress on caste census: Gurjeet Singh Sappal

 

नई दिल्ली। हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश में जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया था। इसको लेकर कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह सप्पल ने आईएएनएस से खास बातचीत की। दक्षिण भारतीय राज्य केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय की बैठक हुई। इसमें संघ ने जातीय जनगणना कराने के संकेत दिए। इसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, राहुल गांधी ने जनगणना की बात उठाई है, उस पर उनको जो जन समर्थन मिल रहा है, उससे घबराकर आरएसएस ने अपना बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, आरएसएस ने एक दिन में दो बार बयान बदला। पहले बोला वह जाति जनगणना के समर्थन में नहीं है, फिर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। इसको लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने पूछा कि आरएसएस यह बताए कि वह जाति जनगणना के पक्ष में है या नहीं है, लेकिन इसपर संघ का कोई जवाब नहीं आया। गुजजीत सिंह सप्‍पल ने आगे कहा, कल आरएसएस ने जो बात बोली थी, वह यह थी कि वह कुछ जातियां, जो पिछड़ी व दलित हैंख्‍ सिर्फ उनकी गिनती के पक्ष में है। लेकिन कांग्रेस की डिमांड बिल्कुल साफ है। कांग्रेस कुछ जातियों की गिनती के पक्ष में नहीं, बल्कि सभी जातियों की गिनती कराना चाहती है। कांग्रेस नेता ने कहा क‍ि कांग्रेस पार्टी एंपावरमेंट के लिए जाति जनगणना चाहती है। कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना की बात इसलिए करती है कि वे लोग जो तरक्की में पीछे रह गए, उनका पता चला और उनको उनका अध‍िकार प्रदान क‍िया जा सके। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि ये वही आरएसएस है, जिसके सैकड़ों संगठन जातियों के आधार पर बने हुए हैं। जब भाजपा चुनाव के टिकट जारी करती है, तो जातियों के आधार पर देती है। जब वो मंत्री बनाते हैं, तो जातियों की बात करते हैं, लेक‍िन जात‍ि जनगणना के ल‍िए तैयार नहीं होते। –आईएएनएस एससीएच/सीबीटी

Related Articles

Back to top button