Jaunpur news:सेल्स मैनेजर ने किया राज मिस्त्रियों के साथ सम्मेलन
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर। स्थानीय नगर के रानीपुर बाईपास स्थित विशाल बिल्डिंग मैटेरियल पर मैनेजर प्रसनजीत कमल ने राज मिस्त्रियों को अल्ट्राटेक सीमेंट के बारे में जानकारी दी और उसकी गुणवत्ता के बारे में बताया।वही इंजीनियर नवीन कुमार दुबे ने भी अल्ट्राटेक सीमेंट व कंपनी की बारीकियों को राजमिस्त्रयो को बताया। काफी संख्या में राज मिस्त्री आये हुए थे।इस सम्मेलन में आये हुए सभी राजमिस्त्रियों का उत्साह दिखा। वही सम्मेलन में आए हुए सभी राजमिस्त्रयो को नगर के डीलर राजकुमार यादव ने भोजन कराकर कंपनी के द्वारा गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को शुभकामनाएं देते हुए सम्मेलन का समापन किया गया।इस अवसर पर नंदलाल महतो, शर्मा लाल महतो ,रामू, ज्योति, हरिंदर ,जीतलाल, रोशन ,वीरेंद्र, मुकेश, नितेश यादव, उमाशंकर प्रजापति, विशाल यादव, गुड्डूगुप्ता, सीमलेस, संतोष, अंदेश ,नरेश आदि लोग उपस्थित थे।