Azamgarh news:सुप्रीम लेडिज मार्केट का पत्रकार एवं समाजसेवी रामवतार स्नेही ने किया उद्घाटन
आजमगढ़। ग्राम शिवराजपुर के धरमू का लेडिस गारमेंट शाप का उद्घाटन समाजसेवी राम अवतार, स्नेही, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने फीता काटकर किया। धरमू ने कहा कि यहां पर उचित मूल पर लेडिस के सभी सामान उपलब्ध है । जैसे साड़ी ,सलवार सूट, टॉप, कुर्ती ,ब्लाउज ,टी-शर्ट, जींस दुपट्टा ,नायरा ,कट कुर्ती ,इत्यादि इस मौके पर सुप्रीम लेडिज मार्केट शॉपिंग कांप्लेक्स के मालिक शकील अहमद, अशोक विश्वकर्मा, राधेश्याम, ग्राम रोजगार सेवक, शिवराजपुर, नीतीश, नैतिक, साहिल ,समीर, शशि , शिबू , निर्मला, कल्पना , सुशीला ,सुमन, आदि लोग उपस्थित थे।