प्रयागराज:आइडियल पत्रकार संगठन कार्य संपूर्ण भारत के राष्टीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्र एवम प्रयागराज मंडल अध्यक्ष राम जी प्रजापति से संगठन के मजबूत करने के विषय में प्रयागराज छेवकी रेलवे स्टेशन नैनी में हुई वार्ता

Prayagraj: All India National President of Ideal Journalist Organization Mr. Ajay Kumar Mishra and Prayagraj Mandal President Ram Ji Prajapati held a discussion on the strengthening of the organization at Prayagraj Chevki Railway Station Naini.

प्रयागराज आइडियल पत्रकार संगठन कार्य संपूर्ण भारत के राष्टीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्र जी एवम प्रयागराज मंडल अध्यक्ष राम जी प्रजापति द्वारा आइडियल पत्रकार संगठन के विस्तार एवम प्रसार प्रचार ,संगठन को मजबूती कैसे मिले एवम वार्षिक स्थापना दिवस अयोध्या में मनाए जाने परआदि पहलुओं के बारे में अनेक चर्चाएं हुई । इस अवसर पर जिला प्रयागराज महा सचिव श्री संदीप कुमार तिवारी ,मेजा तहसील अध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा ,जिला संगठन मंत्री विश्वनाथ सिंह , जिला मीडिया प्रभारी श्री जय शंकर भास्कर ,बारा तहसील अध्यक्ष श्री हितेश कुमार तिवारी , आदि प्रत्रकार साथी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button