भिवंडी खोखा कंपाउंड के कपडे कारखाने में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर स्वाहा
A massive fire broke out in the garment factory of Bhiwandi Khokha compound, killing lakhs of goods
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग नगरी होने के कारण सूता (धागे) से संबधित कारखानों में सावधानी हटी की दुर्घटना घटी जैसे मुहाबरे सटीक बैठते हैं। क्यों कि काप उस व्दारा तैयार किये गये धागे में आगजनी की घटना होना आम बात है। परंतु नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च माह में लगातार आगजनी की घटनाएं संदेह के घेरे मे आजाती हैं? भिवंडी शहर ठाणे आगरा रोड़ के के Star खोखा कंपाउंड स्थित एक कपडा़ पावरलूम कारखाने मे भीषण आग लगने से लाखो की संपत्ती जलकर खाक होगई ।भिवंडी शहर खोखा कंपाउंड स्थित वारपिन कारखने मे भीषण आग लग जाने के कारण कारखाना सहित लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। इस आगजनी घटना की खबर भिवंडी दमकल विभाग को मिली तो भिवंडी दमकल विभाग की गाडि़यां मौके पर पहुच कर आग बुझाने का काम शुरु कर दिया। परंतु देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।
और कारखाना सहित लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गय।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस आगजनी में किसीके हताहत होने की कोई खबर नहीं है। खबर लिखने तक कुलिंग का काम जारी था। इसलिए नूकशान का अनुमान लगाना मुश्किल था।