आजमगढ़:नाराज अधिकारियों ने आशा का मानदेय रोका, जाने….

आजमगढ जिवली के स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा। ग्राम पंचायत में आशा पद पर कार्यरत विद्या चौहान ने कहा की 1 वर्ष से मेरा मानदेय हमको नहीं मिला है। अधिकारियों के यहा कई बार लागा चुकि न्याय की गुहार। वही ग्रामीणों ने कहा की हम लोगो के बच्चों को टीकाकरण करने के लिए हमें बहुत दुर जाना पडता है। ग्रामीणों ने कहा हमारे ग्राम पंचायत मे ही बच्चों को टीका लगाया जाए। जब यह बात आशा ने स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा के अधिकारियों को बताया तो नाराज होकर अधिकारियों ने आशा का मानदेय रोक दिया गया। मौके पर कई महिलाये उपस्थित रही। अंजना ,लक्ष्मी कमलावती, शांति माधुरी, सुशीला अनीता, सरिता, बदामी, चिंता, गोशा , शारदा, इसरावती ,अनीता लक्ष्मीना, कमला मनराजी ,पूनम ,पुष्पा अनीता, गुलाबी सभी लोग उपस्थित रही l

संवाददाता दीपक भारती

Related Articles

Back to top button