Akola news:अकोट शहर मै स्थान अबू सुफियान मस्जिद के पास अकबरी प्लॉट:आधार कार्ड शिविर
महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद
दिनांक 07/10/2023/समय सुबह 11 बजे से
आयोजक मो अकील मो आदिल पटेल
१) एक महिने से लेकर १८ साल पुरे होने से पहले नविन आधार कार्ड मुफ्त (Free) बनाया जायेगा. २) आधार कार्ड अपडेट मे आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर डालना है तो ५० रु. फीस
३) आधार कार्ड मे फोटो, फिंगर प्रिंट, मोबाईल नंबर अपडेट, जो भी बदलाव व चुक दुरुस्ती या किसी भी प्रकार का काम करने हेतु जो भी सरकारी शुल्क (फिस) होगा वही लिया जायेगा.
कलम ४) १८ साल से कम उम्रवाले बच्चे आधार कार्ड मे अपना नाम दुरुस्ती करना और जन्म तारीखा बदलना चाहते है तो अपने साथ आधार सेंटर पर ओरीजनल जन्म दाखला किंवा बोर्ड सर्टीफीकेट लेकर आये और माँ या पिता दोनो मे से कोई एक व्यक्ती को साथ लाये और उन दोनो में से किसी एक का आधार कार्ड साथ मे लाये.
५) अगर कोई महिला शादी के बाद अपने आधार कार्ड मे अपने शोहर का नाम डालना चाहती होतो उसको इलेक्शन कार्ड किंवा मॅरेज सर्टीफीकेट लगेगा.
(6) आधार कार्ड में पता बदलने की स्थिति में निर्वाचन कार्ड या गैजेट प्रमाणपत्र
(विधायक, नगरपालिका प्रमुख, स्कूल प्रमुख, प्रिंसिपल, (सफेद फोटो के साथ प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर) ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया के हस्ताक्षर और मुहर)।