आजमगढ़:लावारिस कुल 45 दो/तीन/चार पहिया वाहन व अनुपयुक्त / जर्जर 38 लकड़ी के बोटो की हुई निलामी

आजमगढ़,19 फरवरी : मुबारकपुरथाने  में लावारिस कुल 45 दो/तीन/चार पहिया वाहन व अनुपयुक्त / जर्जर 38 लकड़ी के बोटो की हुई निलामी।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनो वाहन निस्तारण आदेश के अनुपालन में बुधवार को थाना स्थानीय पर लावारिस में दाखिल  वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही की गयी जिसमे नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह , प्रभारी निरीक्षक निहारनंन्दन कुमार व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव हेड मोहर्रिर योगेन्द्र कुमार मौर्य व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थिति रहे थाना स्थानीय पर पूर्व मे जप्त / लावारिश वाहनो की निलामी की गयी जिसमे कुल 33 दोपहिया वाहन,06 तीन पहिया वाहन व 06 चार पहिया वाहन व अनुपयुक्त / जर्जर 38 लकड़ी के बोटो का आर0टी0ओ0 व वन विभाग  द्वारा निर्धारित मूल्य 428,829.05 रु0 था जिसमे कुल 16 आवेदकगण द्वारा निलामी मे भाग लिया गया जिसमे खुली बोली मे अलग – अलग  सर्वाधिक बोली कृष्णा पुत्र सुबाष वर्मा निवासी ग्राम हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा व शनी गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता नि0 धर्मशाला बाईपास थाना रार्बटगंज जनपद सोनभद्र सर्वाधिक बोली  कुल  435,500 रु0 की बोली गयी । उपरोक्त वाहनो/लकड़ी के बोटो की सर्वाधिक बोली बोलने वाले को 07 दिवस के अन्दर शेष धनराशि जमाकर वाहन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Back to top button