जब प्रेमी ने जबरन प्रेमिका बनाने के लिए युवती से आंख लड़ाई तब रंगबाज आशिक की हुई कुटाई,स्थानीय डॉक्टरो ने इलाज से किया इनकार तब ननिहाल से दवा आई
When the lover forcibly made eye contact with the girl to make her his girlfriend, the flirtatious lover was beaten up, the local doctors refused to treat her, then the medicine came from her maternal grandmother's house
Recently in Bhagatpur ward, a flirtatious lover was beaten up badly who was trying to flirt with a girl from his own family in order to forcibly make her his girlfriend.
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के भगतपुर वार्ड में बीते दिनों एक ऐसे रंगबाज आशिक की जमकर कुटाई हो गई जो अपने ही रिस्ते मे एक युवती को जबरदस्ती अपनी प्रेमिका बनाने के लिए उसके साथ नैन लड़ा रहा था।जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चर्चा है कि उपरोक्त रंगबाज आशिक मौका देखकर अपने रिश्ते मे चला जाता और वहा मौका पाते ही उक्त युवती से एक तरफा अपना प्यार इजहार करता था किन्तु वह युवती इस बात से इनकार करती और आप बीती सारी बातें अपने घर वालों से बतादेती। जानकारी होनेपर रिश्तेदार लोग रंगबाज आशिक को काफी समझाएं और उसके घर आकर उसके मां-बाप को भी समझाएं किन्तु उसकी मां जवाब देतीथी कि हमेसा चार गोड़ वालों को बांधा जाता है दो गोड़ वालों को नहीं।इससे रंगबाज आशिक और आसमान पर उड़ने लगा। जब वह अपनी आदत से बाज नहीं आया तो इसकी भनक युवती के गांव वालों को लगी जिससे गांव की महिला पुरुष आशिक की मा को समझने गए और कुछ युवक रास्ते में ही रुक गए इसी बीच रंगाबाज् आशिक का युवकों से आमना सामना होगा फिर क्या कहना जिस तरह से जंगल के अंदर भूखा शेर अपने शिकार पर टूटाता है उसी तरह से रंगाबाज आशिक की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दिया। इस बात की चर्चा क्षेत्र मे चौतरफा होने लगी।उधर घायल आशिक जब स्थानीय डाक्टरों के पास दवा लेने पहुंचा तो डॉक्टरों ने भी उसकी हरकत से तंग आकर दवा देने से इनकार कर दिया। मगर इस बात का पता जब रंगबाज आशिक के ननिहाल वालों को हुई तो वह लोग अपने यहां से दवा लाकर पहुंचा दिये। यह घटना क्षेत्र में काफी चर्चा की विषय बनी हुई है ।