बरहज नगर में निरंतर विकास का क्रम रहेगा जारी,श्वेता जायसवाल
Continuous development will continue in Barhaj city. Shweta Jaiswal
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर में विकास कार्य जा रहे हैं पलिया एवं पचौहा मैं राम प्रसाद के मकान से रामाश्रय रामप्रवेश के मकान होते हुए मुसाफिर के मकान तक सीसी रोड स्लैब का निर्माण कार्य साथी पटेल नगर केवटलिया, रगड़गंज स्वीकृत कार्य इंद्रजीत यादव के मकान से मकान तक सीसी रोड नाली रिपेयर निर्माण कार्य तथा पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य उड़ान की मकान से लेकर बच्चन यादव की मकान पर सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड संख्या 9 एवं 10 में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप अवर अभियंता और नगर पालिका कर्मचारी गण के साथ, जगह-जगह स्थलीय निरीक्षण किया अप सभी कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री के प्रति नगर पालिका अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।