कम बरसात के चलते किसान के साथ आमजन परेशान

Ghosi/Mau. In Ghosi tehsil area, paddy cultivation is getting affected due to less than average rainfall during the entire rainy season. At the same time, the common people are troubled due to the humid heat. Due to this, people are falling ill and reaching the doctor.

घोसी/मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र में पूरे बरसात के मौसम में औसत से भी कम वर्षा के चलते धान की खेती प्रभावित हो रही है। वही उमस भरी गर्मी के चलते आम नागरिक परेशान है। इसके चलते लोग बीमार हो कर डाक्टर के पास पहुँच रहे है।घोसी तहसील क्षेत्र के अधिकांश भाग मे बहुत कम बरसात होने के चलते किसान बरसात कम होने के चलते खेत में धान की रोपाई करने से कतरा रहे हैं। इसके चलते खेत खाली पड़े है। जिन किसानो ने अपने खेतों में धान की रोपाई कर दिये है वह अच्छी बरसात के अभाव में प्राईवेट नलाकुपो से पानी लेने के जुगाड़ लगा रहे है। कम बरसात के चलते पकड़ी गाव स्थित पम्प कैनाल के पास पकड़ीताल मे पानी कम होने के चलते वह अनुपयोगी सिद्ध हो रहा है। जिन किसानो के पास अपना साधन है वही ही अपने खेतों की सिचाई कर पा रहे है। लोगों के अनुसार अभी तक छिटपुट बरसात हुई है। जो धान की फसल के लिए ऊट के मुह में जीरा साबित हो रहा है। क्षेत्र के खत्रीपार के किसान इंदल चौहान, पकड़ी के सुभाष मौर्य, सराय बड़े के भोला राजभर, पीड़वल के अरुण गौड़ आदि ने बताया कि बहुत कम बरसात के चलते खेतों में धान की फसल प्रभावित हो रही है। धान की संडा रोपने वाले अच्छी बरसात के इंतजार में है।
किसान नेता शेख हिसामुद्दीन, राजमंगल यादव, आदि ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि सरकार घोसी तहसील क्षेत्र को सुखा क्षेत्र घोषित करे या किसानो के लिए निःशुल्क सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button