देवरिया :70 वर्षीय वृद्धि के हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए पाच को उठाया ।
Deoria news :Police picked up five for questioning in the murder case of 70-year-old Vriddhi
देवरिया।थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव में 70 वर्षीय राम आशीष पांडे की हत्या के मामले में पांच लोगों को पुलिस थाने लाकर पुछताछ कर रही है
पिछले 4 दिन पहले सोते समय 70 वर्षीय वृद्ध की कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियार से गोद हत्या कर दी गई थी मामले में पुलिस ने सीडीआर कंगाल रही है सूत्रों के अनुसार पांच लोगों को पुलिस थाने लाकर पूछता कर रही है।
मृतक , व्यक्ति कर्मकांड धार्मिक अनुष्ठान आदि कराकर के अपना जीवन यापन कर रहे थे बेटी उषा के तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात हत्यारोपितों के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं पुलिस ने आज पांच लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है
उप निरीक्षक संतोष यादव ने बताया चार-पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है।