Mau news:घोसपुलिस ने चोरी एवं फर्जी नम्बर की अपाची मोटर साइकिल के साथ एक को किया गिरफ्तार।

Mau. On Monday, the Ghosi Kotwali police arrested a young man with a stolen motorcycle with a fake number plate from near the four-lane underpass on Nadwasrai Marg in the Kotwali area and after questioning, issued a challan under the relevant sections.

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय मार्ग पर फोरलेन अंडर पास के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा था के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ के बाद सम्बन्धित धाराओ में चालान कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार एवं सीओ जितेंद्र सिंह के निर्देश के तहत इनामीया अपराधियों के धर पकड़, लूट, चौरी,छिनैति आदि से सम्बन्धित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान के क्रम में घोसी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह अपने हमराहियो एस आई अविनाश कुमार यादव, आरक्षी अनिल चौधरी, दिग्विजय पासवान आदि के साथ नदवासाराय मार्ग पर फोरलेन अंडरपास के पास गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वाहन आदि की चेकिंग कर रहे थे। रात्री 10 बजे के करीब नदवासाराय की तरफ से अपाची मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब टार्च की रोशन कर उसको रोका गया तो वह पुलिस को देख कर मोटर साइकिल को मोड कर वापस भागने की कोशिश करने लगा। परंतु मोटर साइकिल ब्रेकर पर जाते ही बंद हो गई। कोतवाल ने हमरहियो के मदद से घेर कर उसको पकड़ लिया। भागने के वजह एवं नाम पता पूछ ताछ मे उसने अपना बताया कि उसका नाम सद्दाम हुसैन निवासी ददिया तिघरा घोसी मऊ बताया। साथ ही बताया कि यह मोटर साइकिल सन् 2023 में दोहरीघाट थाना क्षेत्र से चोरी किया था। पुलिस से बचने के लिए इसका नम्बर प्लेट बदल कर यूपी 61AQ 4725 लगा कर चल रहा हूँ। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि पुलिस ने जब चेसिस नम्बर को चालाना एप पर देखने पर उसका नम्बर यूपी, 50AZ4468 मिला। जब दोहरीघाट पुलिस से सम्पर्क करने पर बताया गया कि इस गाड़ी के चोरी होने का मुकदमा दर्ज है। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया की सद्दाम हुसैन पर घोसी, मऊ एवं दोहरीघाट थानों में तीन मुकदमे विभिन्न अपराधो में दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button