Mau News:पूर्वोत्तररेलवे,वाराणसी*द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर बर्थ की जानकारी।

मऊ। वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा छठ त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में 10 नवम्बर, 2025 तक के लिये 23 अक्टूबर, 2025 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।
उक्तसम्बन्धमेंजानकारीदेतेहुए जनसंपर्कअधिकारी वाराणसीअशोककुमार ने बतायाकि- छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 374 बर्थ, 07 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 431 बर्थ तथा 14 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 747 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से चलने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 06 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 35 बर्थ एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 154 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से चलने वाली 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 27 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 379 बर्थ तथा 10 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 436 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से चलने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी पूजा विशेष गाड़ी में 24 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 371 बर्थ, 31 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 719 बर्थ तथा 07 नवम्बर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 735 बर्थ उपलब्ध है।
– मऊ से चलने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष गाड़ी में 06 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 85 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 304 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 86 बर्थ उपलब्ध है।
– बढ़नी से चलने वाली 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 29 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 99 बर्थ तथा 05 नवम्बर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 202 बर्थ उपलब्ध है।
– बनारस से चलने वाली 05047 बनारस-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 28 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 302 बर्थ तथा 04 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1101 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से चलने वाली 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी में 25 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 330 एवं शयनयान श्रेणी में 377 बर्थ तथा 01 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 64, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 273 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 93 बर्थ तथा 08 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 75, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 347 एवं शयनयान श्रेणी में 374 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से चलने वाली 08630 गोरखपुर-रांची पूजा विशेष गाड़ी में 26 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 40 एवं शयनयान श्रेणी में 469 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से चलने वाली 03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा विशेष गाड़ी में 27 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 73, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 399, शयनयान श्रेणी में 146 बर्थ, 03 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 62, शयनयान श्रेणी में 247 बर्थ तथा 10 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 403, शयनयान श्रेणी में 324 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से चलने वाली 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 08 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 348, शयनयान श्रेणी में 280 बर्थ उपलब्ध है।
– सीतामढ़ी से चलने वाली 04015 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी में 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, शयनयान श्रेणी में 444 बर्थ, 25 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 348 बर्थ, 26 अक्टूबर,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 04, शयनयान श्रेणी में 578 बर्थ, 27 अक्टूबर,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 19, शयनयान श्रेणी में 547 बर्थ, 04 नवम्बर,2025 को शयनयान श्रेणी में 265 बर्थ, 05 नवम्बर,2025 को शयनयान श्रेणी में 107 बर्थ, 06 नवम्बर,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 12, शयनयान श्रेणी में 248 बर्थ, 07 नवम्बर,2025 को शयनयान श्रेणी में 396 बर्थ, 08 नवम्बर,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 02 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 475 बर्थ, 09 नवम्बर,2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 26, शयनयान श्रेणी में 579 बर्थ उपलब्ध है।
– हसनपुर रोड से चलने वाली 04097 हसनपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 25 अक्टूबर,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 870 बर्थ, 26 अक्टूबर,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 959 बर्थ, 27 अक्टूबर,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 938 बर्थ, 03 नवम्बर,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 250 बर्थ, 04 नवम्बर,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 687 बर्थ, 05 नवम्बर,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 775 बर्थ उपलब्ध है।
– दरभंगा से चलने वाली 04449 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 25 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 231 बर्थ, 26 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 435 बर्थ, 27 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 407 बर्थ उपलब्ध है।
– मऊ से चलने वाली 05301 मऊ-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी में 06 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 85, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 304, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 86 बर्थ उपलब्ध है।
– सीतामढ़ी से चलने वाली 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 10 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 61, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 87, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 242 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 259 बर्थ तथा 07 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 57, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 231 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ उपलब्ध है।
– मानसी जं0 से चलने वाली 04453 मानसी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 27 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 388 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से चलने वाली 04830 गोरखपुर-जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी में 07 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 126 बर्थ उपलब्ध है। यह जानकारी टिकट बुकिंग के अनुसार होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button