Mau News:मुख्यराजस्वअधिकारी की मौजूदगी में आदेडीह ग्राम में धान फसल की क्रॉप कटिंग हुई।

Mau. On Friday, crop cutting of the paddy crop was completed in the revenue village of Adedih in Mau district in the presence of Chief Revenue Officer Mr. Dinesh Mishra. During the harvest, samples were taken from the fields to assess the yield. This provided accurate information for future crop production estimates. Officials inspected the fields and spoke with farmers, listening to their problems and suggestions. Chief Revenue Officer Dinesh Mishra said, "The purpose of crop cutting is to accurately assess the actual crop yield so that farmers can receive the benefits of government schemes and compensation. Transparency and accuracy are our priorities in this process." Additional Statistical Officer, Revenue Inspector Uday Bhan Yadav, Accountant Shani Singh, and farmer Shakeel Ahmed were also present.

घोसी मऊ। शुक्रवार को जनपद मऊ के राजस्व ग्राम आदेडीह में धान फसल की क्रॉप कटिंग मुख्य राजस्व अधिकारी श्री दिनेश मिश्र की उपस्थिति में संपन्न कराई गई।
फसल कटाई के दौरान खेत से नमूना लेकर उपज का आकलन किया गया। जिससे आगामी फसल उत्पादन के अनुमान की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। अधिकारियों ने खेतों का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना।
मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश मिश्र ने कहा कि “क्रॉप कटिंग का उद्देश्य फसलों की वास्तविक उपज का सही आंकलन करना है ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं और मुआवज़े का लाभ सही रूप में मिल सके। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता हमारी प्राथमिकता है।”
इस दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक उदय भान यादव, लेखपाल शनी सिंह तथा किसान शकील अहमद भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button