Deoria news, बरहज में बाबा गरीब नाथ के दरबार में उमड़ी श्रद्धा बेचू साहब पोखरा मंदिर में भव्य दर्शन पूजन संपन्न
Deoria today news
बरहज में बाबा गणिनाथ के दरबार में उमड़ी श्रद्धा, बेचू शाह पोखरा मंदिर में भव्य दर्शन- पूजन सम्पन्न
देवरिया।
बरहज । मध्यदेशीय वैश्य महासभा की ओर से बरहज स्थित बेचू शाह पोखरा परिसर के बाबा गणिनाथ मंदिर में श्रद्धा और भक्ति भाव से परिपूर्ण दर्शन–पूजन का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हुए और “जय बाबा गणिनाथ” के जयघोष के बीच बाबा के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री (संगठन) मनोज मद्धेशिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, अभिषेक मद्धेशिया सहित समाज से जुड़े अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत भक्तों ने बाबा से समाज, परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं उन्नति की कामना की।
नगर अध्यक्ष पवन मद्धेशिया ने सभी का स्वागत किया। नगर पालिका के बडे बाबु मनोज गुप्ता ने भावविभोर होकर कहा कि जो बाबा गणिनाथ से जुड़ जाता है, उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं। बाबा बड़े दयालु हैं, वे बिना मांगे ही अपने भक्तों को बहुत कुछ प्रदान करते हैं। यह आयोजन समाज में आस्था, एकता और विश्वास का संदेश देकर सभी के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर गया। इस दौरान अमित मद्धेशिया, राकेश मद्धेशिया,
विनोद गुप्ता,कुलभूषण मद्धेशिया, मनीष मद्धेशिया,
रतन गुप्ता, राकेश मद्धेशिया,
मोहित मद्धेशिया महामंत्री,
पियूष चावला कोषाध्यक्ष,
राकेश मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया, ओम प्रकाश मद्धेशिया सहित अन्य मौजूद रहे।



