Mau news:घोसीपुलिस द्वारा गायब 7वर्षीय लड़की को उसके घर पहुंचाया
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवालीपुलिस द्वारा क्षेत्र के बनकरा खुर्द गाँव से एक नाबालिग बच्ची शनिवार से कही गायब हो गई थी।जिनको पुलिस ने सकुशल रविवार को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि शनिवार को बनकरा खुर्द निवासी धर्मेंद्र गोड़ की 7 वर्षीय पुत्री प्रियंका शनिवार को कही चली गई थी।जिसकी सूचना परिजनों द्वारा घोसी कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये डायल 112 पर नियुक्त प्रशांत कुमार व बसन्त चौरसिया ने रविवार को प्रियंका गोड़ को बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सौप दिया।



