Deoria news, एस आई आर, मतदाता रैली का फूलों से स्वागत किए प्रिंस
SIR मतदाता रैली का फ़ूलों द्वारा स्वागत किए- प्रिंस
देवरिया।
आज एसडीएम बरहज के नेतृत्व में SIR रैली निकाली गई जिसमें नगर क्षेत्र के काफी विद्यालय के बच्चे रैली में शामिल थे रैली श्री कृष्ण इंटर कॉलेज से निकला और चौराहा से तहसील प्रांगण तक रैली निकाली गई रैली जब प्राथमिक विद्यालय जयनगर NO-2 के सामने पहुंचा तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस द्वारा एसडीएम बरहज, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के ऊपर पुष्प वर्षा की गई जिससे आह्लादित होकर एसडीएम श्री विपिन द्विवेदी जी द्वारा प्रधानाध्यापक के ऊपर भी पुष्प वर्षा किए पुष्प वर्षा में अर्चना त्रिपाठी शिक्षा मित्र, वंदना सिंह, सरिता देवी एवं बच्चे उपस्थित थे



