न्युज भारत 24 के राष्ट्रीय संरक्षक/संपादक अजय कुमार मिश्रा एवं प्रधान संपादक रवि दीक्षित के 19 मार्च को अयोध्या आगमन पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बिंदुओं पर पत्रकारों की मौजूदगी में एक बैठक का हुआ आयोजन
प्रशांत कुमार शुक्ला, ब्यूरो चीफ, अयोध्या।
हर्ष विश्वकर्मा, छायाचित्रक (कैमरामैन) , न्यूज़ भारत24, अयोध्या।
ग्राम बैंतीकला चौरे बाजार अयोध्या में सरिता पाली क्लीनिक पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत बीकापुर अनिल राजपूत एवं प्रशांत शुक्ला ब्यूरो चीफ अयोध्या, डॉ○एस○ के○ मौर्य क्राइम ब्यूरो रिपोर्टर बैतीकला, चौरे बाजार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय 19 मार्च को Newsभारत24 के राष्ट्रीय संरक्षक/संपादक अजय कुमार मिश्रा एवं प्रधान संपादक रवि दीक्षित के अयोध्या आगमन को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं के मुख्य बिंदुओं पर बैठक हुई। इस बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई जिसमें इस बात पर भी चर्चा हुई की हम सभी पत्रकारों को एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए। हम सभी पत्रकारों को अपने संगठन को मजबूत कैसे करें। हमारे पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने लिए कैसे प्रयास किया जाए तथा अपने पत्रकारों को नवीनतम तकनीक और सुविधाओं से लाभान्वित करने का मौका दिया जाए आदि विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में विपिन तिवारी ब्यूरो चीफ, सुल्तानपुर, ललित मिश्रा संवाददाता चौरेबाजार, हर्ष विश्वकर्मा कैमरामैन(छायाचित्रक), अयोध्या, अन्य स्थानीय लोग जिनमे रामकृपाल, सचिन, जेपी सिंह, प्रशांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।