दरोगा का बेटा हूं बरबाद कर दूंगा, घर में जी रही है रिटायर फौजी की बेटी और पत्नी
यूपी के आगरा में एक रेलकर्मी की बेटी को पुलिसकर्मी के बेटे ने पीटा. पीड़िता के पिता का आरोप है कि तोड़फोड़ के दौरान उनकी बेटी का मोबाइल फोन भी टूट गया. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. पीड़िता सेना से रिटायर होने के बाद रेलवे में कार्यरत है,A railway worker’s daughter was beaten up by policeman’s son in Agra, UP. The victim’s father alleged that his daughter’s mobile phone was also broken during the vandalism. Police have registered a case and are taking action. The victim is working in the Railways after retiring from the army. He is posted in Madhya Pradesh. His wife and daughter live at the residence in the police station area. It is alleged that Karan Bhadoria, son of Bichpuri daroga, is threatening his wife and daughter at home after drinking alcohol. He was at home with his daughter on Monday.Wife and their daughter in panic.They also broke the daughter’s mobile phone. He threatened to kill the entire family if they resisted. He also threatens to be in his father’s police department. The wife and her daughter have been in panic since the incident. Inspector Neeraj Sharma, in-charge of the police station, said a case had been registered. Investigation and action will be taken.वह मध्य प्रदेश में तैनात हैं. उनकी पत्नी और बेटी थाना क्षेत्र स्थित आवास पर रहती हैं। आरोप है कि बिचपुरी दरोगा का बेटा करन भदोरिया शराब पीकर घर में पत्नी और बेटी को धमका रहा है। सोमवार को वह अपनी बेटी के साथ घर पर थे।पत्नी और उनकी बेटी दहशत में घर में घुसकर बेटी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। विरोध करने पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वह अपने पिता के पुलिस विभाग में होने की भी धमकी देता है। घटना के बाद से पत्नी और उसकी बेटी दहशत में हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।