विषय-आरoएसoएसo व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया डाoभीमराव अंबेडकर जी की- 133-जयंती
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
*बलिया-खबर; राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर के टाउन हाल में एकत्रकरण में डाoभीमराव अंबेडकर की-133-वी जयंती मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम जे जिला संगठन मंत्री श्री रामबदन जी ने डाoसाहब के जीवन व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्रीमान तुलसी राम जी,जिला प्रचारक श्री विशाल जी,नगर प्रचारक श्री अविनाश जी, जिला के सह संघ चालक डाoविनोद जी,बृजमोहन जी,डाoसंतोष तिवारी जी,मारुतिनंदन तिवारी जी,नगर कार्यवाह रवि सोनी जी,भोला जी, अन्य स्वयंसेवक रहे इसी क्रम में भाजपा नगर मंडल के शक्ति केन्द्र कदम चौराहा बूथ संख्या 72 ,73,74,पर भाजपा अनुसुचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजेश पासवान जी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के जयंती मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि लोक सभा के प्रवासी ओम शंकर पाठक एव परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि हर्ष सिंह जी, लोक सभा प्रवासी ओम शंकर पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता चुन्ना मिश्रा जी,नगर मंत्री अनिल सिंह, नगर मंत्री अजय गिरी, नगर मंत्री अजीत वर्मा, पूर्व नगर मंत्री सोनू शर्मा पूर्व नगर महामंत्री अमरीश पांडे जी के साथ ही बूथ अध्यक्ष एवं सम्मानित जनता के साथ सम्मिलित होकर पुष्पांजलि अर्पित किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जीवन को चरितार्थ करने की प्रेरणा अनुग्रहित किया