बरहज अग्नि पिडीत परिवारों के मुवाजे को लेकर सपाईयो ने सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।एस डी एम बरहज को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन -विजय रावत

आज सपा नेता विजय रावत के नेत्रित्वमे बरहज विधान सभा अगनिपीडीतो के मुआवज़े की माँग को लेकर एस डी एम दीशा श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की भिष्ण लुह व हवा के कारण बरहज विधान सभा मे लग गई जिसमें सतराव गईला सही पुरे विधान सभा किसानों फ़सल व मकान जल कर राख हो जिससे तमाम परिवारों को खाने की दिक्कत है इस लिए सरकार से हमारी माँग है की पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद सरकार करे ताकी उनका जिन्न यापन हो सके इस दौरान मुख्य रूप से विपीन सिह ,अभिनव यादव ,सुरज कुमार ,विकास यादव ,अजित प्रसाद राजेश पान्डे इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button