ब्रेकिंग न्यूज़ दु :ख निधन समाचार, अचलपुर कासदपुरा निवासी महेमुद अख्तर का निधन
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(अचलपुर)
दिनांक ४ मई २०२४ को अचलपुर शहर कासदपुरा के मरहूम,जमील सर और खुर्शीद अख्तर सर के भाई लैब असिस्टेंट मोहम्मद अख्तर रहमानिया उर्दू हाय स्कूल अचलपुर कासदपुरा का इंतेकाल हो चुका है,
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ४ में २०२४ को ७ बजे के समय अचानक इंतेकाल हो चुका है, जिनके जनाजे की नमाज ५ मई इतवार के दिन सुबह १०: बजे मरकज मस्जिद कासदपुरा में अदा की जाएगी जनाजे की नमाज के फौरन बाद सुबह १०: बजे अचलपुर शहर की प्रसिद्ध दरगाह हजरत
शहंशाह अब्दुल रहमान गाजी के दरगाह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा जैसे ही मोहम्मद अख्तर सर की दु :ख निधन की खबर उनके परिवारजनों को मिली तो शोक की लहर दौड़ पड़ी, वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये अल्लाह मरहुम की मक्कीरत फरमाए और जन्नते फिरदौस में (स्वर्ग) में आला मुकाम अता करें, (आमीन) ऐसी दुआ शहर वासियों और परिजनों द्वारा की जा रही है,