ली फांगहुइ ने नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों में चीन को पहला स्वर्ण पदक दिलाया
[ad_1]
बीजिंग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी खिलाड़ी ली फांगहुइ ने शनिवार को नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के महिला फ्री स्की हाल्फपाइप के फाइनल में 95.25 अंकों के साथ चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
फाइनल के पहले दौर में ली फांगहुइ का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने ऊंची गुणवत्ता से 6 क्रियाएं पूरी कीं, जो अस्थाई तौर पर पहले स्थान पर रहीं। दूसरे दौर में वे गलती से गिर पड़ीं, लेकिन उन्होंने जल्दी से अपना फार्म अडजस्ट किया। तीसरे दौर में उन्होंने फिर सबसे अधिक स्कोर किया।
प्रतियोगिता के बाद ली ने कहा कि अब मैं बहुत खुश हूं। अंतिम दौर से पहले मुझे विश्वास नहीं था कि मैं चीनी टीम का पहला स्वर्ण पदक जीतूंगी।
चीनी खिलाड़ी चांग खशिन और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चांग युचिन क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ