नगरपंचायत घोसी मे ई ओ ने संभव के तहत सुनी जन समस्याएं।
घोसी/मऊ। घोसी नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में ‘संभव जन सुनवाई’ का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न वार्डों से आए दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तीन मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया।
जन सुनवाई के दौरान नाली निर्माण, जर्जर सड़कों की मरम्मत, नियमित साफ-सफाई, और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जैसी बुनियादी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं। नगरवासियों ने बताया कि कई मोहल्लों में नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। वहीं कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात में अंधेरा पसरा रहता है।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि समस्याओं का समाधान शीघ्र करें। इस दौरान नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार पांडेय, कर्मचारी उमेश यादव, योगेश कुमार सिंह, रामशब्द सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।