Azamgarh News:राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाई गई विवेकानंद की जयंती
आजमगढ़।नेहरु युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाई गई जिसका समापन बृहस्पतिवार को ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक मुहम्मदपुर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस देश का युवा सशक्त और मजबूत होगा वह देश विकसित होगा, उन्होंने स्वामी विवेकानंद जैसे तमाम समाज व देश में योगदान देने वाले महापुरुषों के मार्गदर्शन पर चलने के लिए बल दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर के चिकित्सक डॉ अजीत यादव ने कहाकि राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों को जागरूकता पैदा करना है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक सलीम अब्बास ने स्वामी विवेकानंद के विचार और शिक्षा पर बल दिया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय 12 जनवरी से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाई गई जिसमे संगोष्ठी, रैली व विभिन्न ब्लाकों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता व समाज सेवी रामअवतार स्नेही ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं उनके मार्ग पर चल कर समाज का विकास हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश सरोज ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं इन्हें जागरूक होकर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देना होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक मिशन प्रबंधक अवनीश सिंह ,शिवलाल यादव, खंड प्रेरक अजय सिंह, अजय गुप्ता, राधेश्याम कुमार ,रमा चौहान, इंदिरा देवी, निशा यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, सुनील यादव, जनार्दन कनौजिया ,राजेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे राष्ट्रीय स्वयं सेविका अस्मिता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।