जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: दो अलग-अलग घटनाओं में गोली चलाने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार,पिस्तौल कारतूस बरामद

Jabalpur Police get big success: Three vicious criminals who opened fire in two separate incidents arrested, pistol cartridges recovered

जबलपुर में दो अलग अलग घटनाओ में गोली चलने वारदात करने वालें आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्ताऱ किया हैं . पुलिस घटना को अंजाम देने वालें आरोपी करण कोरी, अनुज सोनी और सनी यादव को गिरफ्ताऱ कर उनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया की मेडिकल अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर रविशंकर उईके अपने मित्र दीनू डोंगरे के साथ भेड़ाघाट के पास कार सुधरने के लिए गए थे. रास्ते में एक जगह रुककर वो अपने मित्र से बातचीत कर रहे थे तभी पीछे से मोटर साईकल सवार लोगों ने पीछे पिस्टल चला दी. इस घटना में दीनू डोंगरे के कंधे में गोली लगी हैं और कार का सामने का शिशा क्षतिग्रस्त हुआ हैं. हमला करने के बाद हमलावार मौके फ़रार हो गए. इस घटना में घायल दीनू डोंगरे को मेडिकल में भारती कराया गया हैं. इसी तरह मदन महल के पास दो युवकों को गोली लगने पर निजी अस्पताल में भारती कराया गया.

बताया जाता हैं की अभय राज ठाकुर अपने मित्र संजय उर्फ़ भरत पटेल के साथ एक किराए में मकान में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. आज दोनों पानी लेने एक होटल गए हुए थे. पानी लेकर जैसे ही वो अंदर ब्रीज के पास पहुँचे वैसे उनके आगे मोटर साईकल पर चल रहे दो लड़को ने गाली गलौज करते हुए उन्हें रुकने को कहा. गाडी रोककर जब उन्होंने पूछा की गाडी रोकने को क्यों कहा तो पीछे बैठे एक युवक ने उनपर पिस्टल से फायर कर दिया. इस घटना में अभय राज और संजय को गोली लगी हैं जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भारती कराया गया हैं. इस घटना के बाद दोनों आरोपी फ़रार हो गए. पुलिस ने इन दो घटनाओ को गंभीरता से लिया और तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर जे भेज दिया हैं.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button